रांची/डेस्क :रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में घोषणा की है कि भारतीय रेलवे जल्द ही एक 'सुपर एप' लॉन्च करने जा रहा है. यह एप यात्रियों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करेगा. इस एप के जरिए आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे, पीएनआर स्टेटस चेक कर सकेंगे, ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे और कई अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
एनडीए सरकार के कार्यकाल में रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. पिछले साल 5300 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. रेल मंत्री ने कहा कि अब ट्रेन दुर्घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है. सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 10 हजार कोच में कवच सिस्टम लगाया जाएगा.
यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसमें एक हजार किलोमीटर की यात्रा का किराया केवल 400 रुपये है. वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी विदेशों में रुचि देखी जा रही है.
रेल मंत्री ने सख्त चेतावनी दी है कि रेलवे ट्रैक पर साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा से समझौता नहीं होगा.
छठ पर्व के दौरान घर जाने वाले यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए रेलवे अपनी क्षमता बढ़ा रही है. हाल ही में ट्रैक पर भारी सामान रखने की घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जा रहे हैं.
यात्री अब रेलवे के 'सुपर एप' के माध्यम से अपने सफर को और भी सहज और सुविधाजनक बना सकते हैं.