न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग और बोकारो से JSSC-CGL परीक्षा में अनियमितता की सूचना सामने आ रही है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अनियमितता का इल्जाम लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट किया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि हजारीबाग से JSSC-CGL परीक्षा में अनियमितता की सूचना मिली है ! 5 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, "मुख्यमंत्री जी" मामले का संज्ञान लीजिए.
एक अन्य पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हजारीबाग के बाद अब बोकारो से एक दूसरा मामला संज्ञान में आया है. JSSC- CGL की परीक्षा शुरू होने से पहले ही परचों की सील खुली पाई जाना…परीक्षा में बड़ी धांधली का संकेत है. राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ यह ठगी है, "मुख्यमंत्री जी" मामले का संज्ञान लीजिए ! 5 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है !