न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी 19 वर्षीय अनूप बेक, 20 वर्षीय अनिल बेक और 22 वर्षीय रोबिन लकड़ा हैं, जो सभी जारी अमगांव के निवासी हैं. अनूप और अनिल सगे भाई हैं. पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि नाबालिग छात्रा रायडीह थाना क्षेत्र की निवासी है. शनिवार की शाम वह अपनी सहेली के साथ कितम बाजार गई थी. घर लौटते समय अनूप, अनिल और रोबिन ने छात्रा का अपहरण कर उसे कुछ दूरी तक ले जाकर दुष्कर्म किया. इस बीच, छात्रा की सहेली किसी प्रकार वहां से भाग गई.
वहीं, इधर छात्रा के देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. रविवार की सुबह छात्रा घर वापस आई और उसने पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद, उसके परिजन शाम को रायडीह थाना गए. पुलिस ने पूछताछ के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.