अचानक जांच करने पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रीति कुजूर, स्कूल के शिक्षकों में मचा हड़कंप
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के दोदांग प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिवकुमार उरांव द्वारा स्कूली किताब को कबाड़ में बेचे जाने के मामले में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रीति कुजुर स्कूल पहुँची. उन्होंने शिक्षक शिवकुमार से कबाड़ में बेचे गए पुस्तक को देखना चाहा लेकिन पुस्तक गायब पाया गया. जबकि पुस्तक को प्रखंड विकास पदाधिकारी घाघरा के द्वारा पुनः स्कूल में रखवाया गया था. इससे साफ प्रतीत होता है कि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसने अपने घर मे एक निजी स्कूल के रद्दी कॉपी किताब को बोरे में रख ये दिखाने का प्रयास किया कि कबाड़ में बेचा गया पुस्तक वही था. जांच में मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कक्षा एक एवं दो के कुछ स्कूली बच्चों को क्रमवार बुलाकर पुस्तक जांच की जिसमे कई पुस्तक ऐसा पाया गया जिसमें नाम वाले स्थान पर विद्यार्थी का नाम तक नही लिखा हुआ था.
ग्रामीणों ने बीईईओ से उक्त शिक्षक को पद से हटाने का किया मांग
ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रीति कुजुर से उक्त शिक्षक शिवकुमार को पद से हटाने एवं नये शिक्षक बहाल करने की बात कही. ऐसा नही होने पर उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल नही भेजने की भी बात कही.
जांच शुरू हुई है, पूरी नहीं - बीईइओ
हालांकि ब्लॉक में मीटिंग होने के कारण जांच पूरा नही हो सका और पुनः जांच के लिए आने की बात बीईईओ प्रीति कुजुर ने कही.
क्या है मामला
दोदांग सरकारी स्कूल के शिक्षक शिवकुमार उरांव द्वारा वर्तमान चालू सत्र में पढ़ाये जाने वाले पुस्तक को रद्दी के भाव में कबाड़ी वाले को बेचने का मामला बीते शुक्रवार को प्रकाश में आया था.