न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है और इस साल टूर्नामेंट में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, जो सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए ध्यान देने योग्य हैं. बीसीसीआई ने सुपर ओवर से जुड़ा नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब सुपर ओवर अनलिमिटेड नहीं होंगे. आइये जानते है कि क्या है यह नया नियम और इसका असर मैचों पर कैसे पड़ेगा.
क्या है नया नियम?
बीसीसीआई ने अब सुपर ओवर के लिए एक समय सीमा निर्धारित की हैं. अगर मुख्य मैच टाई होता है तो सुपर ओवर को पूरा करने के लिए दोनों टीमों के पास अधिकतम एक घंटे का समय होगा. अगर पहला सुपर ओवर टाई होता है तो उसके बाद अगले सुपर ओवर का आयोजन पांच मिनट के भीतर करना होगा. इसके बाद भी अगर सुपर ओवर का फैसला नहीं हो पाता है तो मैच का परिणाम तय करने के लिए एक घंटे के अंदर निर्णायक सुपर ओवर खेला जाएगा.
क्या होगा अगर सुपर ओवर टाई हो जाता हैं?
अब तक IPL में अनलिमिटेड सुपर ओवर होते थे लेकिन नए नियम के तहत अगर पहला सुपर ओवर टाई होता है और दूसरा भी टाई होता है तो इसके बाद मैच का रिजल्ट बराबरी पर ही खत्म कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को आधे-आधे अंक मिलेंगे. बीसीसीआई का मानना है कि इस नियम से मैचों की गति तेज होगी और लंबी बारिश या अन्य कारणों से मैचों में देरी भी कम होगी.
क्या होगा अगर समय से पहले नहीं निकला नतीजा?
बीसीसीआई ने साफ किया है कि अगर एक घंटे के भीतर सुपर ओवर का फैसला नहीं हो पाता है तो मैच रेफरी कप्तानों को सूचित करेगा और उस सुपर ओवर को अंतिम सुपर ओवर के रूप में घोषित किया जाएगा. अगर वह भी टाई हो गया तो मैच बराबरी पर खत्म कर दिया जाएगा.