न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए थाईलैंड ट्रिप एक अच्छी डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. ध्यान देने योग्य है कि थाईलैंड में प्राकृतिक खूबसूरती और शानदार नजारों की कोई कमी नहीं है. थाईलैंड अपनी नाइटलाइफ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. दुनियाभर से लोग यहां की नाइटलाइफ का मजा लेने आते है. यहां आपको कई ऐसे आइलैंड मिलेंगे जो आपकी ट्रिप को शानदार बना देंगे. अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे थे और किसी वजह से आप नहीं जा पाए तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन थाईलैंड ट्रिप प्लान लेकर आया हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से पूरा थाईलैंड (Thailand) घूम सकते है. चलिए जानते हैं क्या है IRCTC का थाईलैंड ट्रिप प्लान.
ट्रिप के लिए इतना देना होगा चार्ज
यदि आप इस ट्रिप पर अकेले जाना चाहते हैं तो आपको IRCTC को सिर्फ 61,200 रुपये देने होंगे. जबकि अगर दो लोगों एक साथ इस थाईलैंड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो ये किराया और भी कम होगा. IRCTC दो लोगों के साथ 56,900 रुपये प्रति व्यक्ति में थाईलैंड की सैर भी करवा रहा है. जबकि 3 लोगों के लिए ये फीस 56,900 रुपये प्रति व्यक्ति होगी. अगर आप इस ट्रिप पर बच्चों को ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. 2 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको बेड के साथ 52,600 रुपये और बिना बेड के 47,200 रुपये देने होंगे.
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें, IRCTC की ओर से थाईलैंड टूर पैकेज के बारे में सूचना देते हुए बताया गया कि यदि आप थाईलैंड ट्रिप (Thailand Trip) के शौकीन हैं और वहां के अद्भुत नजारों को देखना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है, जिसे लेकर आप थाईलैंड की सैर कर सकते है.
इस तरह करें Booking
अगर आप थाईलैंड टूर बुक करना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. इसके अलावा आप IRCTC टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस में जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते है. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.