न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों शादी का झांसा देकर पैसे लूटने के मामले तो कई सुने है लेकिन टॉयलेट का बहाना देकर भागते हुए आज तक किसी को नहीं देखा. ऐसा ही मामला सामने आया, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाएगा. इन दिनों गोरखपुर में लुटेरी दुल्हन का आतंक छाया हुआ लेकिन वो कहते है ना इंसान की बुद्धि जब बंद होनी होती तो होकर ही रहती हैं. ऐसा ही कुछ एक व्यक्ति के साथ हुआ है, जिसका लुटेरी दुल्हन ने सब कुछ लूट लिया हैं. आइए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या हैं.
दरअसल, गोरखपुर के खजनी इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जहां शादी के बीच दुल्हन टॉयलेट का बहाना देकर नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. यह घटना एक 40 वर्षीय किसान की है, जो दूसरी शादी कर रहा था. किसान का कहना है कि उसने 30,000 रूपए देकर एक मीडिएटर से रिश्ता पक्का किया था और शादी से पहले दुल्हन को साड़ियां और जेवर भी दिए थे.
टॉयलेट का बहाना देकर फरार
दूल्हे ने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ शादी की रस्में पूरी करने मंदिर पहुंचा था. शादी की शुरुआत के दौरान, दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर वापस ही नहीं लौटी. जैसे ही दुल्हन गायब हुई, उसकी मां भी मौके से फरार हो गई. दूल्हे ने आगे कहा "मैंने परिवार बसाने के लिए यह रिश्ता तय किया था लेकिन अब सब कुछ लूट गया." गोरखपुर के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया की अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन यदि शिकायत मिलती है तो पूरी घटना की जांच की जाएगी.