न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में शराब पीने का कई सारे लोग शौक़ीन होते है. चाहे ख़ुशी का माहौल हो या गम का उन्हें बस जाम छलकाने का मौका चाहिए होता है. शराब के कई प्रकार के होते है. जैसे बीयर, व्हिस्की, वोडका, जिन, वाइन, टकीला आदि. कई लोग अपने टाइप के शराब के प्रति काफी लॉयल रहते है. ऐसे में वह अगर बीयर पीते है तो वह बीयर ही पिएंगे, अगर व्हिस्की पीते है तो व्हिस्की ही पिएंगे. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आप लगातार 15 दिनों तक बियर पीते है तो आपको क्या होगा. आइए आपको इस बारे में बताते है.
शराब चाहे किसी भी प्रकार की हो अगर उसे माध्यम मात्रा में नहीं पिया जाए, तो वह सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित होती है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि बीयर व्हिस्की से ज्यादा सेफ होती है. उनको लगता है कि बियर पीने से ज्यादा नुकसान नहीं होता है. ज्यादातर बीयर में 4 से 5 प्रतिशत अल्कोहल रहता है. लेकिन कई सारे बीयर ऐसे होते है जिनमे शराब के बराबर अल्कोहल रहता है.
कुछ लोग दिनभर में एक उससे ज्यादा बियर की बोतल या केन गटक लेते है. लेकिन ऐसा लगातार 15 दिनों तक करने से क्या होगा आपने कभी सोचा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर बीयर पीने वाले लोगों में किडनी और लीवर से जुड़ी समस्या हो सकती है. लगातार बीयर पीने से वजन भी बढ़ता है. ऐसा करने से शरीर में विटामिन बी12 की भी कमी होती है. लगातार बियर पीने से आपको नींद लेने में समस्या होही. आपका स्लीप साइकिल डिस्टर्ब होगा.