झारखंडPosted at: सितम्बर 19, 2024 ठेके में शराब की कीमत को लेकर अनियमितता, ठगे गए डीएम साहब
660 का McDowell''s 680 और 200 का बीयर 210 में बिक रहा है
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- शहरों में शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग और अनियमितता की लगातार सूचनाएं मिलती है, देहरादून के एक शराब के ठेके से इस तरह की खबर आई जिसमें जिलाधिकारी ने खुद संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरु कर दिया है. कार चलाकर खुद एक ठेके पर पहुंच कर जिलाधिकारी सविन बंसल खुद शराब के ठेके के लाईन में लगकर एक McDowell's की बोतल खरीदी, निर्धारित मुल्य 660 था लेकिन उससे 680 रुपया वसूला गया. इस खबर के वायरल होते ही शहर के हर ठेके दुकान में हड़कंप सा मच गया. 200 रुपए की बीयर की बोतल 210 रुपए में बेची जा रही है.
प्रशासन के मुताबिक दुकान के मैनेजर ने लिखित में इस बात को माना कि उनसे गलती हो गई है. निरिक्षण में ये भी पाया गया कि रेट सही जगह पर चिपका नहीं था जिससे लोगों को समस्या होती थी. निरीक्षण में ये भी पता चला कि सेल्समेन का व्यवहार उपभोक्ता के प्रति सही नहीं रहता है. जिसके बाद से ये कार्रवाई शुरु की गई.