Wednesday, Mar 19 2025 | Time 00:18 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


मनरेगा जनसुनवाई में लाखों की गड़बड़ियां हुई उजागर, जुर्माना लगाकर मामले को किया गया रफा दफा

मनरेगा जनसुनवाई में लाखों की गड़बड़ियां हुई उजागर, जुर्माना लगाकर मामले को किया गया रफा दफा

संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत


गावां/डेस्क: गावां प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मनरेगा लोकपाल तमन्ना परवीन उपस्थित थी. इस जनसुनवाई में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 22-23,एवं 2023-24 के योजनाओं पर सुनवाई हुई, जहां भारी गड़बड़ी मिलने पर मामूली जुर्माना लगाया गया. जनसुनवाई में कई पंचायतों में कुआं, आम बागवानी, डोभा, तालाब, मिट्टी मोरम सड़क आदि योजनाओं में विभिन्न तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई, जिसमें मनरेगा एक्ट के तहत जुर्माना वसूलते हुए योजनाओं में सुधार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कई योजनाएं ऐसी थी जिसमें कार्य से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है.


 

प्राक्कलन से अधिक राशि की हुई निकासी

गावां पंचायत में एक  अजूबा मामला सामने आया है जिसमें प्राक्कलन से भी 96 हजार की अधिक निकासी की बात सामने आया है. इधर जनसुनवाई में उसे रिकवर कराया गया. वहीं कुछ पंचायतों में योजना स्थल पर बोर्ड नहीं पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही पशुशेड में फोटो एडिट कर बोर्ड में चिपका दिए जाने का भी मामला उजागर हुआ. पिहरा पूर्वी समेत कई पंचायतों में लगभग एमआईएस में हस्ताक्षर नहीं पाया गया. कुल मिलाकर योजनाओं में गड़बड़ियां तो कई मिले परन्तु उसे मनरेगा एक्ट के तहत जुर्माना लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया. मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, बैधनाथ वर्मा, शब्दर अली, संदीप गुप्ता समेत कई उपस्थित थे. 

 

 


 

 


 

 

 

 
अधिक खबरें
गिरिडीह के गांडेय में रिश्वतखोरी का खेल, बिना 5% कमीशन नहीं होता काम
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 10:21 AM

गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बढ़कीटांड़ में कनिय अभियंता (JE) और सहायक अभियंता (AE) पर

कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, घटिया मेटेरियल का किया जा रहा प्रयोग, कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:58 PM

गावां प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माल्डा में वर्तमान में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 5 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में भारी लापरवाही, घटिया ईंट, घटिया बिजली तार आदि का प्रयोग किया जा रहा है. भवन निर्माण में अनियमितता की बात हर कोई कर रहा है.

बनपुरा जंगल में दुर्गा मंडप के पास अज्ञात लोगों ने लगाई आग, अग्निशमन वाहन से पाया गया काबू
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:44 PM

बिरनी प्रखण्ड के बनपुरा दुर्गा मंडप के पास जंगल में बगल गाँव के कुछ बच्चों ने आग लगाकर फरार हो गया. तेज हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग लग गई जिसके चपेट में सैकड़ों पेड़-पौधे आ गए. वहीं आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों एवं बिरनी थाना की पेट्रोलिंग टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ हद तक बुझाया भी परन्तु कई अन्य स्थानों पर आग होने के कारण आग नही बुझी तभी अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई और वाहन घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने पर काबू पाया. हालांकि ग्रामीणों ने आग लगने वालों की पहचान भी कर ली है.

बिरनी में विभाग की कार्रवाई से नहीं डर रहे हैं बालू माफिया, हर दिन सैकड़ों की संख्या में होता बालू उठाव
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 9:47 PM

बिरनी प्रखंड में इन दिनों अवैध रूप से बालू उठाव का मामला लगातार सामने आ रहा है. लेकिन इस पर विभाग कार्रवाई करने से क्यों डर रहे यह एक सवाल खड़ा हो रहा है. बता दे कि इन दिनों बिरनी प्रखंड के बालू घाट से अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर हर दिन बालू उठाव करके बड़े धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. लेकिन अब तक विभाग इस पर खामोश क्यों है.

मनरेगा जनसुनवाई में लाखों की गड़बड़ियां हुई उजागर, जुर्माना लगाकर मामले को किया गया रफा दफा
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 9:33 PM

गावां प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मनरेगा लोकपाल तमन्ना परवीन उपस्थित थी. इस जनसुनवाई में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 22-23,एवं 2023-24 के योजनाओं पर सुनवाई हुई, जहां भारी गड़बड़ी मिलने पर मामूली जुर्माना लगाया गया. जनसुनवाई में कई पंचायतों में कुआं, आम बागवानी, डोभा, तालाब, मिट्टी मोरम सड़क आदि योजनाओं में विभिन्न तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई