संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मनरेगा लोकपाल तमन्ना परवीन उपस्थित थी. इस जनसुनवाई में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 22-23,एवं 2023-24 के योजनाओं पर सुनवाई हुई, जहां भारी गड़बड़ी मिलने पर मामूली जुर्माना लगाया गया. जनसुनवाई में कई पंचायतों में कुआं, आम बागवानी, डोभा, तालाब, मिट्टी मोरम सड़क आदि योजनाओं में विभिन्न तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई, जिसमें मनरेगा एक्ट के तहत जुर्माना वसूलते हुए योजनाओं में सुधार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कई योजनाएं ऐसी थी जिसमें कार्य से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है.
प्राक्कलन से अधिक राशि की हुई निकासी
गावां पंचायत में एक अजूबा मामला सामने आया है जिसमें प्राक्कलन से भी 96 हजार की अधिक निकासी की बात सामने आया है. इधर जनसुनवाई में उसे रिकवर कराया गया. वहीं कुछ पंचायतों में योजना स्थल पर बोर्ड नहीं पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही पशुशेड में फोटो एडिट कर बोर्ड में चिपका दिए जाने का भी मामला उजागर हुआ. पिहरा पूर्वी समेत कई पंचायतों में लगभग एमआईएस में हस्ताक्षर नहीं पाया गया. कुल मिलाकर योजनाओं में गड़बड़ियां तो कई मिले परन्तु उसे मनरेगा एक्ट के तहत जुर्माना लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया. मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, बैधनाथ वर्मा, शब्दर अली, संदीप गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.