Wednesday, Mar 19 2025 | Time 00:55 Hrs(IST)
झारखंड


बनपुरा जंगल में दुर्गा मंडप के पास अज्ञात लोगों ने लगाई आग, अग्निशमन वाहन से पाया गया काबू

बनपुरा जंगल में दुर्गा मंडप के पास अज्ञात लोगों ने लगाई आग, अग्निशमन वाहन से पाया गया काबू

गौतम सिंह/न्यूज11 भारत


गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखण्ड के बनपुरा दुर्गा मंडप के पास जंगल में बगल गाँव के कुछ बच्चों ने आग लगाकर फरार हो गया. तेज हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग लग गई जिसके चपेट में सैकड़ों पेड़-पौधे आ गए. वहीं आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों एवं बिरनी थाना की पेट्रोलिंग टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ हद तक बुझाया भी परन्तु कई अन्य स्थानों पर आग होने के कारण आग नही बुझी तभी अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई और वाहन घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने पर काबू पाया. हालांकि ग्रामीणों ने आग लगने वालों की पहचान भी कर ली है.

 

वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई तथा लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर जितकुंडी में शनिवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे बारी में लगे फसल व अरहर,बांस तथा कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गया. हालांकि अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते लोगों ने आग लगते देखा और आग पर काबू पा लिया नही तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि ग्रामीणों ने कहा इस तरह के असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले कुछ करने से पूर्व कई बार विचार करे. उन्होंने कहा आग लगने से सिर्फ मानव जीवन ही नही अपितु जीव-जंतुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में मनुष्य तो अपना आहार की ब्यवस्था कर लेते हैं परन्तु जीव-जंतुओं के लिए काफी मुशिकल होता है.

 


 


 
अधिक खबरें
सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:13 PM

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन, एसएसपी हुए शामिल
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:07 PM

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया, जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए. बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया.

बरवाडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 8:58 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को बरवाडीह के पुराने ब्लॉक परिसर में किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. बैठक में संगठन के विस्तार और प्रखंड अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो नाम केंद्रीय कमिटी को भेजे जाएंगे. इन नामों में अफजल अंसारी और शशि भूषण तिवारी शामिल हैं.