न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज (Prayagraj) में शुरू हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर सरकार की ओर से कई तरह की विशेष तैयारियां की जा रही है. वही दूसरी तरफ रेलवे की तरफ से भी इसके लिए कई महत्वपूर्ण तैयारियां की जा रही है. महाकुंभ के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Trains) चला रहा है. इसी बीच ऐसा दावा किया जा रहा था कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने महाकुंभ से लौट रहे पैसेंजर्स के लिए फ्री जर्नी (Free journey) का ऐलान किया है. लेकिन अब रेलवे ने बुधवार (18 दिसंबर, 2024) को उन दावों को बेबुनियाद और भ्रामक करार दिया है.
रेलवे ने दावों को बताया बेबुनियाद और भ्रामक
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कहा कि भारतीय रेलवे फ्री जर्नी के दावें का स्पष्ट रूप से खंडन करता है. क्योंकि ये दावें पूरी तरह से बेबुनियाद और भ्रामक हैं. रेलवे के नियमों (Indian Railway Rules) और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना कहीं पर भी यात्रा करना पूरी तरह से वर्जित और अपराध है. महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) या किसी अन्य मौके के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान मौजूद नहीं है. भारतीय रेलवे ने आगे कहा कि रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
रेलवे कर रहा विशेष इंतजाम
रेलवे का कहना है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के बड़ी संख्या को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए है. जिसमें विशेष यात्री क्षेत्र बनाना, अतिरिक्त टिकट काउंटर और कई अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल है.