न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल सोशल मीडिया में आए दिन कुछ भी वायरल होते जा रहा है. लोग कभी कभी बस व्यूज बटोरने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में एक महिला के पल्लू में आग लग जाती है. इस विडियो को देखने के बाद लोग कई तरह की चर्चा कर रहे है. कई लोग इसे किसी टीवी सीरियल की शूटिंग बता रहे है, तो कई लोग कह रहे है कि इस महिला ने महज व्यू बटोरने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी है. इस विडियो में महिला के पल्लू में जो आग लगी है वह वास्तविक है. इससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
इस विडियो के कैप्शन में सोशल मीडिया में लिखा गया कि 'रील की इस बीमारी ने हद कर दी है, महिला की जान भी जा सकती थी!'.कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा, 'महज चंद व्यूज के खातिर लोग कुछ भी करने को तैयार हैं, पर इसका बच्चों पर क्या असर पड़ रहा है, कोई नहीं सोचता.' इस विडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने तो यह तक भी कहा कि भारत में रील बनाने पर बैन लगा देना चाहिए. ऐसे में जो भी व्यक्ति ऐसे खतरनाक रील्स बनता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़े: Jharkhand: इस महीने में 5 दिनों शराब की दुकानें रहेंगी बंद