न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चीन की एक कंपनी पर एक बड़ा गंभीर आरोप लगे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा हुआ है. निगरानी कैमरों के तहत अपने कर्मचारियों पर नजर रखी गई है. कोई भी जब ऑफिस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारी मात्रा में जुर्माना लगाया जाता है.
चीन की ये कंपनी का माहौल जेल से कम नहीं है. सोशल मीडिया में ऐसी चर्चा होन के बाद कंपनी की काफी आलोचना भी हो रही है. ऐसे मे जिम्मेदार लोगों को इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
जेल जैसी सख्त पॉलिसी
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया है कि डेंटल केयर के उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी जेल जैसी सख्त पॉलिसी अपना रही है. यहां के कर्मचारियों को सीमित समय के लिए टायलेट ब्रेक मिलता है, ऑफिस के दौरान फोन का नहीं कर सकते हैं प्रयोग, किसी भी इमरजेंसी में ऑफिस से नहीं जा सकते हैं बाहर ऐसे तमाम तरह के नियम कानून लगाए गए हैं.
फोन कॉल मे प्रतिबंध
सोशल मीडिया मे ऑफिस की नीतियों की एक कॉपी वायरल हो रही है जिसमें फोन पर न बात करने व बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाते देख सकते है.
बाहर जाने की अनुमति नहीं
कई कर्मचारी ने ये भी बताया कि उन्हें लंच में बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है. उन्हे अपना भोजन अपने डेस्क पर ही मंगाने को कहा जाता है. ऑफिस के गेट के पास जाकर भी अपना खाना नहीं ले सकते ऐसा प्रावधान है.