न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल सोशल मीडिया (Social media) पर कभी भी कोई भी वीडियो कब वायरल (Viral Video) हो जाए कहा नहीं जा सकता. हर दिन अलग-अलग तरह का वीडियो जैसे डांस, लड़ाई, टैलेंट आदि का वीडियो वायरल होते रहता है. तो आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जिससे देख कर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
जानें क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स पानी के अंदर खड़ा नजर आ रहा है. वहीं एक लड़की नाव पर खड़ी है. वीडियो में लड़की कूदने के पोजिशन में खड़ी है. वहीं लड़का भी उसें अपनी बांहों में पकड़ने के लिए तैयार रहता है. लेकिन जब कुछ देर बाद लड़की पानी में कूदती है तो उसका वजन ज्यादा होने के कारण लड़का उसें पकड़ नहीं पाता है और वो पानी के अंदर चला जाता है. इसके बाद वीडियो के ख़त्म होने तक लड़का नजर नहीं आता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया (*video viral on social media) पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग अपनी हसी रोक नहीं पा रहे है.
यूजर ने लिखा-इश्क सच में ले डूबा
आपको बता दें कि ये वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है 'आप जब गाने को ज्यादा गंभीरता से ले लें'. इस वीडियो पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है कि 'भाई को खुद पर ज्यादा ही भरोसा था'. एक अन्य यूजर ने लिखा-इश्क सच में ले डूबा.