न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां एक तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश ने तबाही मचा दी हैं. पिछले दो दिनों से झारखंड की राजधानी रांची में शाम को भारी बारिश हुई हैं. जिसके कारण लोगों का घुमने का मजा किरकिरा हो गया हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में भारी बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को प्रभावित कर दिया है. दोपहर तक मौसम साफ था और धूप खिली रही लेकिन शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए और मूसलधार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान वज्रपात की भी घटनाएं दर्ज की गई, जिससे पूजा के उत्सव में शामिल होने आए लोगों की तैयारियां धरी रह गई.
मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि आने वाले समय में बारिश से ज्यादा वज्रपात का खतरा बना हुआ हैं. उन्होंने यह कहा है कि नमी और सूखी हवा के मिश्रण से वज्रपात की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. गुरुवार को भी रांची में वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं.
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम को फिर से बारिश होने की संभावना हैं. बारिश के साथ-साथ वज्रपात की घटनाएं होने का खतरा बना हुआ हैं. ऐसे में लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर उन लोगों को जो दुर्गा पूजा मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं. मौसम विभाग ने रांची, देवघर, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, जामताड़ा जैसे कुछ स्थानों पर गर्जन और बारिश की आशंका जताई हैं.
तापमान और वर्षा
रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं. बारिश की तीव्रता 80 से 90 मिमी तक हो सकती हैं. रांची में अब तक सामान्य से 20% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिसे मौसम विभाग ने सकारात्मक संकेत बताया हैं.