न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज, शुक्रवार को जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) दोपहर से पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड को अपलोड करेगा. राज्य के स्कूल और संस्थान शुक्रवार को दोपहर बाद से JAC की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्डों को डाउनलोड कर सकेंगे और छात्रों में वितरित करेंगे. जैक के नए अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से प्रारंभ होगी, और इससे पहले स्कूल और संस्थान छात्रों के एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर उन्हें उपलब्ध कराएंगे.
बता दें कि सभी छात्र-छात्राओं को अगले तीन दिनों में परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्रदान किया जाएगा. यदि कोई छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके अभिभावकों से संपर्क कर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. समय सीमित है, लेकिन यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कोई भी छात्र-छात्रा एडमिट कार्ड से वंचित न रहे. जैक बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड और अन्य संबंधित जानकारी जल्द ही JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
कब से शुरू होगी परीक्षा ?
जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा. बता दें कि राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस वर्ष मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिससे कुल 7,83,711 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. पिछले वर्ष 2024 की तुलना में, मैट्रिक में 12,208 और इंटर के तीनों संकायों में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,21,678 और इंटर के लिए 3,44,842 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में मैट्रिक के लिए 4,33,886 और इंटर के लिए 3,49,825 आवेदन आए हैं.
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड