बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला खरसावां द्वारा जल जीवन मिशन योजना चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ढाक का तीन पात साबित हो रही है. प्रधानमंत्री जी का जल जीवन मिशन योजना एक महत्वपूर्ण योजना थी. लेकिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के खुंटी, घोड़ानेगी, कुरली, दालग्राम, रुसुनिया, रोयाडीह आदी दर्जनों गांवों में पाईप लाईन बिछाई गई है, लेकिन घर में नल नहीं लगने के कारण प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बह जा रहा है. जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल देना है, जिसमें ग्रामीणों को सुध पानी मिल सके. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अधीकांश घरों में नल नहीं दिया गया है जिसके कारण पानी बर्बाद हो रहा है. सरायकेला खरसावां पेयजल कार्यपालक अभियंता से बातचीत करने पर उन्होंने जल्द ठीक कराने की बात कह रहे हैं. गत एक डेढ़ वर्ष से अधिकांश ग्रामीणों को नल नहीं मिला है. ग्रामीण एवं चांडिल प्रखण्ड प्रमुख रामकृष्ण महतो, ग्रामीण रामदेव साव, काजल कुमारी ने भी बताया कि जल जीवन मिशन योजना फेल हो गया है.