Tuesday, Feb 11 2025 | Time 07:14 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


जलसा-ए-दस्तारबंदी का किया गया आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन रहे मौजूद

जलसा-ए-दस्तारबंदी का किया गया आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन रहे मौजूद

न्यूज़11 भारत

बुढ़मू/डेस्क: सोमवार को चकमें मदरसा में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर मंच के उद्घाटन कर किया गया. मौके पर वक्ताओं ने चकमें मदरसा की उपलब्धियों और इसके संचालन में हो रही कठिनाइयों से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को अवगत कराया.मंच को संबोधित करते हुए हफीजुल हसन ने कहा की आज आधुनिकता की होड़ में समाज के युवा दीनी तालीम से दूर हो रहे हैं यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा की इस्लाम तलवार नहीं व्यवहार से फैला है और जिसके दिल में कुरान और हाथ में संविधान हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उन्होंने शिक्षित व विकसित समाज के निर्माण की अहमियत को बताते हुए कहा की मदरसा चलाना आसान नहीं है,मदरसे दीन को कायम करने का दरवाजा है. उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में रिकार्ड 35000 कब्रिस्तानों की चारदीवारी कराने की बात कहते हुए कहा की भाजपा सरकार ने रैयती जमीन में स्थित कब्रिस्तानों की घेराबंदी को बंद कर दिया था जिसे हम पुनः चालू कराने वाले हैं.इसके साथ मौलानाओं को पेंशन देने की योजना बताया.
 
कुरान हिज्ब करने वालों की दस्तारबंदी---रात भर चलनेवाले कार्यक्रम में पिछले छह महीने में कुरान हिज्ब करनेवाले दस छात्रों की दस्तारबंदी किया गया. इन छात्रों को हाफिज की उपाधि सौंपी जायेगी. कार्यक्रम में मदरसा को जमीन दान देनेवालों, मदरसा संचालक को सम्मानित किया गया. संचालन प्रखंड अंजुमन कमिटी के सदर शमीम बाड़े हार ने किया. मौके पर मुख्य रूप से विधायक सुरेश कुमार बैठा, पूर्व जिप सदस्य कांके हाकिम अंसारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, मौलाना साबिर, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार, मोहित खान, नुरूल होता खान, नयुम अंसारी, अमनराज,सज्जाद अहमद, जाकिर अंसारी, इदरिश अंसारी, तस्लीम अंसारी, सजिबूल अंसारी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
अधिक खबरें
व्यावसायिक गतिविधियों की जांच को लेकर चलाया गया अभियान, रोशपा टावर में दो दुकान किए गए सील
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 8:10 PM

रांची नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत बिल्डिंग व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में होल्डिंग, ट्रेड लाइसेंस और रेजिडेशियल होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियों की जांच को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रहीं है. इस क्रम में रविवार को सहायक प्रशासक के नेतृत्व में निगम के राजस्व शाखा की टीम के द्वारा रोशपा टावर में दो दुकान POJ Furniture और One Stop Services को सील कर दिया गया.

मुख्यमंत्री का प्रयास लाया रंग, झारखंड को मिले 28 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 7:44 PM

राज्य में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का प्रयास रंग पकड़ने लगा है. पिछले सप्ताह कोलकाता में संपन्न इंवेस्टर मीट में मुख्यमंत्री और उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद झारखंड को 28 हजार 306 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. निवेशक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्पादन इकाई लगाने के लिए इच्छुक हैं. इनमें से कुछ के प्रस्ताव स्वीकृत भी किये जा चुके हैं. इन प्रस्तावों से राज्य में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से 17 हजार 823 लोगों को रोजगार मिलेगा.

जलसा-ए-दस्तारबंदी का किया गया आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन रहे मौजूद
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 7:28 PM

सोमवार को चकमें मदरसा में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर मंच के उद्घाटन कर किया गया.

डुमरी विधायक जयराम महतो को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, बोकारो स्टील सिटी थाना में दर्ज था मामला
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 7:05 PM

डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ बोकारो स्टील सिटी थाना में दर्ज मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. बता दें कि मामला 1 जून 2024 का है, जब जयराम महतो लोकसभा चुनाव के लिए बोकारो डीसी कार्यालय नॉमिनेशन फाइल करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान रांची पुलिस उन्हें एक मामले में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.

हाईकोर्ट ने AKG कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ठोका 2 लाख का जुर्माना, ब्लैक लिस्टेड किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 6:35 PM

पेयजल विभाग द्वारा AKG कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने कंपनी पर दो लाख का जुर्माना ठोका है. बता दें कि, कंपनी द्वारा बनाई गई जलमीनार कुछ ही दिनों में गिर गई थी.