मनोज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती में बीते देर शाम 8 से 10 क़ी संख्या में आये और पहले से घात लगाये अपराधियों ने अमरनाथ सिंह के बड़े भाई शक्तिनाथ सिंह उर्फ़ डब्लू को गोली मारकर हत्या कर दिया हैं. जिससे शक्ति नाथ सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह का मौके पर ही मौत हो गया हैं.
वही, घटना क्रम में अपराधियों द्वारा मारपीट किये जाने के कारण शक्ति सिंह के ड्राइवर और अन्य एक लोग भी घायल हो गया हैं. जिसका इलाज कराया जा रहा हैं जबकि अपराधियों ने घटना के अंजाम देने से पहले शक्ति नाथ सिंह को रोका और उसके साथ मारपीट क़ी उसके बाद गाड़ी को तोड़-फोड़ किया और बाद में मौका देखकर उसे तीन गोली मारकर मौके से फरार हो गया हैं. जिससे घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत जैसी माहौल हैं.
वही मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल से कई खोखा जिंदा कारतूस बरामद किया हैं. घटना का कारण जमीन विवाद का कारण हुआ हैं. बताया जा रहा हैं. जबकि मृतक शक्ति नाथ सिंह उर्फ़ डब्लू सिंचाई बिभाग में एक छोटा कर्मचारी के रूप में पदास्पित था जो बैलेरो गाड़ी से डियूटी कर घर वापस घर लौट रहें थे क़ी पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर उसका हत्या कर दिया हैं.
घटना में कुछ लोगों का नाम भी सामने आया हैं, जबकि वही बताया जा रहा हैं क़ी मृतक शक्ति नाथ सिंह के छोटे भाई अमरनाथ सिंह भी अपराधी था जिसे अपराधियों ने एक साल पहले बाबा धाम देवघर में गोली मारकर हत्या कर दिया था. जिसपर पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं. और अपराधियों क़ी तलाश में जुट गयी हैं.