क्राइमPosted at: जुलाई 13, 2024 Jamshedpur: सेक्स-रैकेट की खबर मिलते ही होटल में छापेमारी, रुम में हुक्का व शराब की भी थी व्यवस्था
SDO के नेतृत्व में छापे पड़ने से मची खलबली
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शहर के रिहाइशी इलाके में सैक्स रेकैट की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ पारूल सिंह के अगुवाई में होटल अतिथि भवन में छापेमारी की गई. पुलिस की छापेमारी पड़ते ही होटल में खलबली मच गई है, तलाशी शुरु होते ही कई युवक व युवती भाग गए.
एसडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी में तलाशी के दौरान कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई. हर रुम में हुक्का बार व शराब का इंतजाम था. सभी कमरे के युवक युवती को पकड़ उसे हिरासत में ले लिया गया है.
एसडीओ पारूल सिंह ने छापेमारी के बाद बताया कि पुलिस को थाने में इससे संबंधित शिकायत मिली थी. उसके बाद ही जांच टीम ने पता लगा कर छापेमारी की. रेड पड़ने के बाद होटल में मिले सभी युवक-युवती स्थानीय थे. होटल बुक करके सब रह रहे थे. एक रुम में लगभग 6 लड़के और लड़कियां रह रहे थे. सबको हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ भी की जा रही है. बताया गया है कि छानबीन के बाद होटल पर भी कार्रवाई की जाएगी.