न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced) का रिजल्ट (Result) कल यानि 9 जून (रविवार) को 10 बजे जारी होगा. बता दें कि आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के द्वारा देश के 221 परीक्षा शहरों में दो शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. ईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ आईआईटी मद्रास फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा.
इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग
बता दें कि जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद 10 जून से आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग( (josaa counselling 2024) होगी. जानकारी दें कि 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में यह काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 IIT, 32 NIT, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 GFTI सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेज ब्रांच (College Branch) को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा. बता दें कि 12 वर्षों के मुकाबले इस साल सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण (Registration) करवाया था.