न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAINS 2025) का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें देशभर से कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इस परीक्षा में जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर झारखंड के टॉपर बने है. वहीं उज्जवल आदित्य ने 390वीं रैंक,अभिनव क्षितिज को 557 रैंक और ध्रुव एच बदोदरिया 951 रैंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा जमशेदपुर से भी कई छात्रों ने शानदार अंक हासिल किया है. इस बार के परीक्षा में कुल 15,39,848 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,75,103 लोगों ने परीक्षा दिया था.
ये भी पढ़े: बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड मिलकर फंसाते थे लड़की और पोर्न वीडियो बनाकर करते थे वायरल, सनसनीखेज खबर