न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जैप-01 का 145वें स्थापना दिवस पर जवानों के करतब देख सभी आश्चर्यचकित हो गये. स्थापना दिवस पर शहीदों को सलामी दी गयी. इस स्थापना दिवस पर झारखंड के डीजीपी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए. झारखंड पुलिस के कई अधिकारी और पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान डीजीपी ने परेड के निरीक्षण किया.
जैप के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह वाहिनी भारत की सबसे पुरानी वाहिनी है. इसकी स्थापना जनवरी 1880 में न्यू रिजर्व फोर्स के नाम से हुई थी. और पाकिस्तान भी इस गोरखा के जवानों से डरता है. कुछ पुरानी यादें को बताते हुए डीजीपी ने कहा है कि पाकिस्तान सिख रेजिमेंट के जवान और गोरखा के जवानों के हुंकार से डरते ये इतिहास बताता है.
4 दिवसीय मेले का भी उदाघाटन
जैप स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में ही 4 दिवसीय आनंद मेले का भी उद्घाटन होगा. मेले में कई स्टॉल लगाए गए हैं. आनंद मेला में प्राइड ऑफ गोरखा स्टॉल लगाया गया है. इसमें गोरखा समाज की उपलब्धि, उनकी संस्कृति को दर्शाया जाएगा.