लोहरदगा का अलताफ अंसारी और हजारीबाग का फैजान गिरफ्तार, कार्बाइन और एके 47 के जैसा मिलता जुलता दो कंट्रीमेड हथियार बरामद
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: झारखंड एक बार फिर आतंकी माड्यूल को लेकर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. झारखंड, राजस्थान समेत देशभर में आतंकवाद के इस नए माड्यूल पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार सुबह से लागतार छापामारी की जा रही है. झारखंड में ATS की टीम ने 16 ठिकानों पर छापामारी की है जिसमें रांची, हजारीबाग, लोहरदगा समेत अन्य जिले शामिल हैं. ATS ने बरियातू के जोड़ा तालाब निवासी डॉ इश्तियाक को गिरफ्तार किया है जिसे पूरे माड्यूल का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इश्तियाक के अलावा लोहरदगा के हिंजला निवासी अलताफ अंसारी को राज्स्थान पुलिस ने भिवंडी से गिरफ्तार किया है. अलताफ के हिंजला स्थित घर पर जब ATS ने छापामारी की तब वहां से कार्बाइन और एके 47 के जैसा मिलता जुलता दो कंट्रीमेड हथियार बरामद हुआ है. इसके तुरंत बाद हजारीबाग मे ATS ने फैजान नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
रांची से सटे ग्रामीण इलाकों के आधा दर्जन युवक गिरफ्तार
राजस्थान के जिस ट्रेनिंग कैंप से संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें आधा दर्जन से अधिक लोग रांची से सटे ग्रामीण इलाकों से हैं. इनमें मांडर, चान्हो समेत कई इलाकों में रहने वाले युवक शामिल हैं. गिरफ्त में आने वाले युवकों का संबंध 'अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट' (एक्यूआईएस) के साथ बताया जा रहा है. आईजी ऑपरेशन एवी होमकर ने जानकारी देते हुए बताया कि देशद्रोह के मामले से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. एक्यूआईएस के कई स्लीपर सेल एजेंट के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 स्थानों पर छापेमारी की गई है.
देश भर में सार्वजनिक जगहों पर हमले की थी तैयारी
जो जानकारियां छनकर सामने आ रही हैं उसके अनुसार गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. इन दस्तावेजों और उपकरणों की जांच से पता चला है कि संगठन से युवाओं को जोड़ने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, भारत में शरिया कानून स्थापित करने और बांग्लादेश के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत दूसरे देशों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए युवकों को भेजा जाना था. एक्यूआईएस संगठन फिलहाल अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, बर्मा और बांग्लादेश में सक्रिय है. ATS को मिली जानकारी के अनुसार यह संगठन देश भर में सार्वजनिक जगहों पर हमले की तैयारी में है.