न्यूज़11 भारत
रांची : राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटों में राज्य में 14 नए मरीज मिले हैं. हालांकि 8 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है और मौत का आंकड़ा 5,135 बना हुआ है. लेकिन राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहे हैं, जिससे सचेत होने की जरुरत है.
रांची में सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार 13 अक्टूबर की रात 9 बजे तक राज्य में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से सबसे अधिक यानी 7 मरीज अकेले रांची में ही मिले. इसके साथ ही 4 मरीज बोकारो, 2 पूर्वी सिंघभूम, और 1 रामगढ़ में मिले हैं. वहीं रिकवर होने वाले 8 मरीजों में 5 रांची, 2 पूर्वी सिंघभूम और 1 बोकारो से हैं.
इसे भी पढ़ें, नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा, लगाएं खीर का भोग
सचेत होने की जरुरत
पूजा पंडालों में जैसै-जैसे भीड़ बढ़ रही है, वैसै-वैसे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी 120 एक्टिव केस हैं. वहीं हर रोज नए-नए संक्रमितों की पुष्टि भी हो रही है. विभाग के यह आंकड़े लोगों को सचेत कर रहे हैं. अगर लोग करोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो स्थिति बिगड़ सकती है. बता दें केरल और महाराष्ट्र में भी त्योहार के बाद ही हालात बेकाबू हुए थें. इसलिए 11 भारत आपसे अपील करता है कि ‘त्योहार मनाएं, लेकिन कोरोना गाइडलाइन्स के साथ’.