Sunday, Dec 22 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
  • ठेकेदार अरुण साव पर धमकी और अभद्र भाषा के आरोप, कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
झारखंड


झारखंड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को 8 माह से सरकार नही कर रही कमीशन का भुगतान

नाराज पीडीएस दुकानदारों ने 1 अक्टूबर को बुलाई आपात बैठक, होगी आरपार के लड़ाई की घोषणा
झारखंड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को 8 माह से सरकार नही कर रही कमीशन का भुगतान

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: झारखंड के पीडीएस दुकानदारों को सरकार 8 माह से कमीशन का भुगतान नहीं कर रही हैं. इससे नाराज राज्य के पीडीएस दुकानदारों ने 1 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय बैठक का आह्वान किया हैं. बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा. ऑल इंडिया फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदू प्रसाद ने बताया की सभी समस्याओं के समाधान हेतु राज्य समिति के निर्णय के अनुसार एक माह का समय लिखित में बिभाग को दिया था. यहां तक की मंत्री से मिलकर बकाये भूगतान, 4G को बहाल करने, कमीशन में बृद्धि और अनुकंपा को पूर्व की भांति सुधार हेतु निवेदन किया जिसपर वह गंभीर भी दिखे. 

 

लेकिन किसी तरह की पहल नहीं दिख रही और लगातार कमीशन नहीं मिलने के कारण राज्य के बिक्रेता अब मुफ्त में सरकार की योजना चलाने को तैयार भी नहीं है, वैसी स्थिति में जब त्योहारों की शुरुआत अगले माह से आरंभ हो रही हैं. इन बिपरीत परिस्थितियों में 1, अक्तूबर 2024 को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निश्चय किया गया है जिसमें सभी जिलाकमिटियों से उनका मंतव्य लेकर आगे की रणनीति तय की जायेगी, सभी जिले के बिक्रेता ऐसी परिस्थिति में सामुहिक हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

 

बताया कि वर्तमान में झारखंड प्रदेश के डीलरों को लाभुकों के बीच NFSA/PMGKAY एवं JFSA का खाद्यान्न मुफ्त में वितरण करना पड़ता है परंतु विभाग के द्वारा समय पर डीलरों को कमीशन नहीं दिया जाता, PMGKAY का कमीशन पलामू, संथाल परगना के कई जिलों, कोल्हान प्रमंडल उत्तरी छोटानागपुर एवं दक्षिणी छोटा नागपुर में अब तक संपूर्ण भुगतान नहीं हुआ हैं. दुमका जिले में पिछले आठ माह से कमीशन बकाया हैं. उसी प्रकार गुमला, गढ़वा के बिक्रेताओं को भी कमीशन नहीं मिल रहा, वर्तमान में NFSA योजना का कमीशन भी प्राप्त नहीं हो रहा है, जबकि आवंटन के साथ एडभांश कमीशन देने का प्रावधान हैं. सरकार द्वारा स्वयं NFSA के नियमों का प्रतिमाह उल्लंघन किया जा रहा जिसे कोई देखने वाला नहीं हैं.

 


 

पिछले पांच से आठ माह तक के कमीशन का भूगतान करने में बिफल खाद्ध निदेशालय आवंटित राशि को जिलों में डीलरों के बैंक एकाउंट में भेजने में असफल हो रहा हैं. पिछले मार्च 2023 का पूरे प्रदेश का कमीशन भी बकाया रह गया हैं. कोरोना अवधि का भी करोड़ों रूपये बिभाग दबाकर बैठी हैं. ग्रीन कार्ड के चावल और चना दाल का कमीशन आज तक नहीं दिया गया. कमीशन ही डीलरों के आय का एकमात्र स्रोत है, डीलरों के वर्तमान एवं बकाया कमीशन के यथाशीध्र भुगतान हेतु आरजू मिन्नत करते करते हम थक गए.

 

मंत्री से सचिव और निदेशक तक गुहार लगाने के बावजूद अभी तक बिभाग को समझ नहीं आ रहा हैं. ऐसा लगता है राज्य सरकार 25000 बिक्रेताओं को धमका कर उससे खाद्ध सुरक्षा योजना चलवाना चाहती हैं. प्रदेश में खाद्यान्न वितरण करने की तिथि सुनिश्चित रहती है परंतु खाद्यान्न निर्गत करने की कोई तिथि सुनिश्चित नहीं हैं. जिससे कि वितरण व्यवस्था प्रभावित होती है और लाभुक खाद्यान्न से वंचित रह जाते हैं. प्रदेश में आज भी 2G व्यवस्था के साथ निम्न स्तरीय नेटवर्क सर्वर के साथ खाद्यान्न वितरण करवाया जाता हैं. 4G व्यवस्था बहाल करवाने हेतु फरवरी 2024 के केबिनेट में ही 61 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी गई थी जो अज्ञात कारणों से निकासी होकर पड़ी हुई हैं. इधर राज्य के लाभुक और डीलर्स हर रोज सर्वर के आभाव में लड़ने को मजबूर है और बिभाग तमाशा देख रही हैं.

 

 

अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे खाते में खटाखट पैसे
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:00 AM

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.

बाबूलाल मरांडी ने किया कई गांवों का दौरा, डेंगू से हुई पदाधिकारी की मौत पर परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:40 PM

पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में वे पिहरा के प्रशासनिक पदाधिकारी की बीते दिनों रांची में डेंगू से हुई मौत के बाद उनके घर पिहरा पहुंचे व परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

तेज रफ्तार का कहर, ठाकुरगांव में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:30 PM

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मन्दना बगीचा के समीप मुख्य मार्ग में शनिवार देर शाम 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में ढड़िया गांव निवासी प्रदीप यादव (24 वर्ष) और पाहनटोली बुढ़मू निवासी मुकेश लोहरा (27 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:21 PM

एडीजे सह सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो नरंजन सिंह की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म सह पोक्सो मामले में सुनवाई करते हुए दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है.

बुंडू: पुलिस ने 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:16 PM

रांची जिला के बुंडू थाना क्षेत्र के हुंमता पंचायत क्षेत्र एवं आसपास के जंगल इलाकों में बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने लगभग 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया.