न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. एस. एन. पाठक ने राज भवन में मुलाकात की. इस अवसर पर न्यायमूर्ति ने अपनी स्वरचित पुस्तक "न्याय पथ के पथिक" राज्यपाल को भेंट की.
राज्यपाल महोदय ने पुस्तक रचना के लिए न्यायाधीश को हार्दिक बधाई दी और उनकी इस उत्कृष्ट साहित्यिक उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने आशा प्रकट कि यह पुस्तक न्यायिक प्रक्रिया, उसके मूल्यों और आदर्शों को समझने में सहायक सिद्ध होगी.