न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमीन घोटाला मामले में आरोपी तलहा खान की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है. मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बता दें, जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने तलहा खान को 13 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था. रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली साढ़े 8 एकड़ जमीन समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विवादित जमीनों की खरीद-परोख्त में शामिल होने का आरोप है.