झारखंडPosted at: जनवरी 02, 2025 झारखंड के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर का 5 जनवरी को होगा उद्घाटन, निर्माण में लगभग 7 वर्षों का लगा समय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के राजधानी रांची में राज्य में सबसे बड़े राधा कृष्णा मंदिर का उद्घाटन 05 जनवरी को होने वाला है. इस मंदिर के निर्माण में लगभग 7 वर्षों का समय लगा है. यह मंदिर लगभग 2 करोड़ की लागत से बना है. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर के उद्घाटन में देश-विदेश से प्रणामी समाज के लोग पहुंचेंगे. इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत तक का वारा किया गया है. उद्घाटन के असवर पर चार दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वाणी चर्चा एवं वितक कथा का भी आयोजन किया गया है. यह मंदिर केवल पूजा अर्चना के लिए नहीं है . बल्कि यहां गरीब असहाय लोगों की सहायता भी की जाएगी.