न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली हैं. रांची में आज का अधिकतम तापमान 22.09 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद हैं. मौसम विभाग के अनुसार, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में हलकी बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं. बंगाल के खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन निम्न में बदल चुका है, जिसका असर राज्य में आज अच्छा खास देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज रांची में वायु की गुणवत्ता काफी अच्छी हैं. आज रांची, खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़, सिमडेगा जैसे कुछ जिलो में भारी बारिश होने वाली है, जिसे लेकर इन जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. इसके अलावा आज हवा 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. मौसम को देखते हुए मौसम विभाग हर 3 घंटे में सूचना जारी कर रहे है ताकि लोग सतर्क रहे.