न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में जोरदार बारिश हो रही है. लगातार बारिश से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्या गांव क्या शहर.. कुछ राज्यों में सब पानी में समा गया है. कुछ के घर डूब गए हैं तो कुछ के घरों में पानी घुस गया है. जलजमाव की वजह से बीमारियों का भी खतरा काफी बढ़ गया है. पहाड़ों पर बारिश की वजह से दो तरफा मार पड़ रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं और लोगों को जान का खतरा उठाना पड़ रहा है.
झारखंड में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने आगामी 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड जोखिम की चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोसी इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड जोखिम संभावित है. इसके साथ ही कई जगहों पर लैंड स्लाइड भी हो सकती है.
पानी-पानी हुई राजधानी, शहर की सड़कें बन गए दरिया
झारखंड में भी आफत की बारिश जारी है. देर बीती रात तेज बारिश के बाद सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. जगह-जगह पानी भर गया. शहर की सड़कें दरिया बन गए है. घरों से लेकर खेतों में पानी भरा गया है. कच्ची बस्तियां भी पुरी तरह जलमग्न में तबदील हो गई है. झारखंड के सभी जिलों में इस समय जबरदस्त बारिश हो रही है.
आज का मौसम का हाल
आज की मौसम की बात करें तो 3 अगस्त यानी आज राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से और उससे सटे हुए मध्य भाग के जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज भी रांची में सुबह से हो रही है मूसलाधार और भारी वर्षा के कारण शहर के निचले इलाकों में जल प्रलय जैसी स्थिति हो गई है.
मौसम विभाग ने इसे लेकर पहले ही ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया था. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वनुमान के अनुसार, राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और गुमला जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी है. इसके अलावे राजधानी रांची समेत कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, खूंटी और सिमडेगा जिलों में भारी बारिश हो रहे है.
लोगों से सावधान रहने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. भारी बारिश के कारण कच्ची सड़कों को नुकसान हो सकता है और सड़क बहने की भी घटनाएं हो सकती हैं. नदियों में अधिक पानी भर सकता है, इसलिए किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान गिर सकते हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है.
मौसम की बदली चाल से किसानों का चेहरा खिलखिला उठा है. राज्य में खेती कार्य लगभग बारिश पर निर्भर है. सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को मौसम पर ही निर्भर रहना पड़ता है. वहीं, यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. खास कर उन किसानों के लिए जो धान की खेती के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे.