न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब वाला क्षेत्र बनाने से झारखंड के लगभग सभी जिलो में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं. आज से यानि 13 से 15 सितंबर तक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने वाली हैं. मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट तो कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया हैं. ऐसे में विभाग का मानना है कि कई जगहों पर गर्जन और वज्रपात भी होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.
झारखंड की राजधानी रांची की माने तो आज न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद हैं. विभाग का अनुसार, आज रांची में AQI 40.0 हैं. वायु की गुणवत्ता अच्छी रहेंगी, साथ ही वायु प्रदेश से कोई खतरा नहीं होगा.
रांची में 14 सितंबर, 2024 यानि कल का न्यूनतम तापमान 21.44 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.55 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई हैं. जिसके कारण कल दिनभर हलकी से लेकर मध्यम बारिश का अनुमान लगाया हैं.