न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में लोग बेसब्री से मानसून (Monsoon) का इंतजार कर रहे है. राज्य के कई इलाकों में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मंगलवार को राजधानी रांची (Ranchi) समेत के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की प्रक्रिया (monsoon process) में पिछले 24 घंटे के दौरान तेजी आयी है. वहीं झारखंड में तीन चरणों (Three stages) में मानसून प्रवेश करेगा. मानसून पहले चरण में संताल (Santal) और कोल्हान (Kolhan) के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगा. वहीं इसके बाद दूसरे चरण (second stage) में रांची समेत झारखंड के अधिकांश जिले में इसका प्रवेश होगा और तीसरे चरण (Third stage) में पलामू-गढ़वा समेत पूरे राज्य मानसून आ जाएगा.
राज्य में कब होगी मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार, 21 या 22 जून तक झारखंड के कुछ हिस्सों में मानसून प्रवेश की संभावना बन रही है. बता दें कि इस बार भी झारखंड में मानसून संताल के रास्ते के प्रवेश करने की संभावना है. बता दें कि झारखंड में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 10 जून थी. बता दें, मौसम विभाग के रिकॉर्ड (Record) के अनुसार, 2010 से यह 12 से 25 जून के बीच राज्य में पहुंचता रहा है.