न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है...पथ निर्माण विभाग के टेंडर में 106 करोड़ 69 लाख के घोटाले की खबर सामने आई है. इस मामले को लेकर कंपनियों को लंबी लिस्ट सामने आई है. मामला पथ निर्माण टेंडर को लेकर है. इस घोटाले का खुलासा सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने आंकड़ों के साथ किया है. घोटाले को लेकर सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने ED के सामने लिखित शिकायत भी दर्ज की है. खबर ये भी सामने आ रही है कि इस मामले को लेकर ED जल्द ECIR दर्ज कर सकती है. जानकारी के अनुसार, ED के अलावा इस मामले को लेकर CBI, मुख्य सचिव और RCD सचिव के सामने भी शिकायत दर्ज की गई है.
सुनील कुमार के कार्यकाल में हुआ है टेंडर घोटाला
पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार इस घोटाले में पूरी तरह से दोषी है. इनके कार्यकाल में ही इस टेंडर घोटाले को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, BOQ राशि से ज्यादा राशि पर टेंडर अलॉट किया जा रहा है. सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने आरोप लगते हुए कहा कि RCD सफेदपोशों के चहेते ठेकेदारों को अनैतिक लाभ पहुंचा रहा है. आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर टेंडर की राशि को बढ़ा दी जा रही है.
टेंडर घोटाला के तहत इन्हें मिला काम
RCD ने राजवीर कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. को गोड्डा में 74 करोड़ 81 लाख का काम दिया था. इस काम की BOQ राशि 68 करोड़ 10 लाख रुपये थी. इसके तहत M/S जय माता दी कंस्ट्रक्शन को 30 करोड़ 90 लाख का काम मिला है. इस काम की BOQ राशि 28 करोड़ 74 लाख रुपये थी. वहीं इस घोटाले के तहत अरविंद कुमार सिंह को 19 करोड़ में काम आवंटित किया गया है. वहीं गंगा कंस्ट्रक्शन को 134 करोड़ में काम आवंटित किया गया है. इसके अलावा AD INFRA को 29 करोड़ 48 लाख में काम आवंटन किया गया है. राजवीर कंस्ट्रक्शन को दुमका में मिला 89 करोड़ 99 लाख में काम दिया गया है. मिनी कंस्ट्रक्शन को 50 करोड़ 31 लाख में काम आवंटित किया गया है. DRAIPL EVRASCON को जमशेदपुर में 252 करोड़ में काम आवंटित किया गया है. AK INFRA CONSTRUCTION PVT. LTD. को रांची में 8 करोड़ का काम दिया गया है. SRE & ASSO को रांची में 105 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. M/S स्वर्निम कंस्ट्रक्शन को रामगढ़ में 17 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. पूजा हमिंग वर्ड डीसी नाम की कंपनी को लातेहार में 67 करोड़ का काम मिला है. चित्रा कंस्ट्रक्शन को विभाग ने 15 करोड़ का काम दिया है. SRE & ASSO को रांची में 169 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. भारत वाणिज्य ईस्टर्न प्रा.लि. को 267 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. M/S मोहनलाल जैन को दुमका में मिला 43 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. वेलजी रतन सोरथिया इन्फ्रा प्रा. लि. को साहिबगंज में 41 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. SRMV कंस्ट्रक्शन को लोहरदगा में मिला है 68 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें, सभी कार्यों को प्राक्कलित राशि (BOQ) से बढ़ाकर संवेदकों को आवंटित किया गया है. उपर दिए गए कार्यों के लिए BOQ से 106 करोड़ 69 लाख रुपए बढ़ाकर आवंटित हुए काम है. अब सवाल ये उठ रहा रहा है कि सचिव से शिकायत के बाद क्या रद्द किए जा जाएंगे टेंडर ? आपकी जानकारी के लिए बता दें, ग्रामीण विकास विभाग के बाद इस RCD में टेंडर घोटाले का खुलासा किया गया है.
ये भी पढे: एसडीओ, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण