न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली हैं. मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से फिलहाल पुछताछ की जा रही हैं. नगड़ी में हुए डबल मर्डर की तफ्तीश तेज़ हो गई हैं. मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम का गठन किया गया हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जा सकता हैं.
बता दें कि आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर बुधराम मुंडा और मनोज कश्यप की हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि, मृतक बुधराम मुंडा के भाई ने सेना के जवान पर हत्या का आरोप लगाया है. जिससे जमीन बेचने के एवज में रुपये लिये गए थे. लेकिन मृतक बुधराम मुंडा जमीन बेचने में अड़चन डाल रहा था. इसको लेकर अपराधियों ने बीते मंगलवार की रात गोली मारकर चाचा भतीजे की हत्या कर दी थी.