न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिजली उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बैठक में बिजली के दर में कोई वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है. वहीं, अब मीटर का रेंट भी नहीं होगा. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने कहा कि एक साल में बिजली की सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है. इसके वजह से बिजली दर में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है.
बता दें कि सोमवार को विद्युत नियामक आयोग की बैठक हुई, जिसमें आयोग के सचिव ने नियामक आयोग जेबीवीएनएल के प्रस्ताव पर सुनवाई की. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बिजली दर बढाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है. बैठक में आयोग के तकनीकि सदस्य अतुल कुमार और विधि सदस्य महेंद्र प्रसाद ने बिजली दरों की वर्तमान टैरिफ, प्रस्तावित टैरिफ व पावर सप्लाई की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के पश्चात आयोग ने बिजली की दरो को न बढ़ाने का फैसला किया है.