न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ये नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी. अनुबंध शिक्षकों का मानदेय करीब 25 हजार रुपये होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने झारखंड शिक्षा परियोजना के जरिए से टीचर्स की आवश्यकता का सर्वे कराया है. झारखंड शिक्षा परियोजना के सर्वे में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के लिए 250 से 900 तक शिक्षकों की जरूरत बताई गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने 4 फॉर्मेट में सर्वे कराया है. झारखंड शिक्षा परियोजना के अधिकारियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक जिले में कुल 1460 स्कूल है.
अगर कक्षा 1 से 5 तक के लिए दस बच्चों के मानक पर नियुक्ति होती है तो 13 आदिवासी और 386 क्षेत्रीय शिक्षक बहाल होंगे. अगर प्रति कक्षा 30 से 39 नामांकन के आधार पर नियुक्ति होती है तो 205 क्षेत्रीय और एक आदिवासी शिक्षक का चयन होगा. अगर यह संख्या 40 से 49 हो जाती है तो छह आदिवासी और 202 क्षेत्रीय भाषा शिक्षक बहाल होंगे. इसी तरह चौथी श्रेणी में उन स्कूलों में जहां कुल नामांकन 50 से अधिक है, वहां 15 आदिवासी और 875 क्षेत्रीय शिक्षक बहाल होंगे.
जल्द विज्ञापन प्रकाशित हो होगा
जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक ने उपायुक्त के जरिए से सर्वे रिपोर्ट राज्य को भेज दी है. उक्त शिक्षकों की बहाली प्रारंभिक विद्यालयों के लिए की जाएगी. उम्मीद है कि एक सप्ताह या 10 दिन या उससे पहले बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित हो जाएगा. उसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बहाली की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है.