Wednesday, Feb 5 2025 | Time 10:11 Hrs(IST)
  • विश्व कैंसर दिवस पर छेंचा पंचायत के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • राज भवन उद्यान का दरवाजा अब आम लोगों के लिए खुला, गुलाबों की रंगीन महक का लुफ्त उठाने का शानदार मौका
  • झारखंड की संतोषी का 38वें नेशनल गेम में जज टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में हुआ चयन
  • ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई दोस्ती, देहरादून से पंजाब भागी दो लड़कियां और फिर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का जल्द ही होगा कमबैक, 8 फरवरी के बाद लौटेगी बर्फीली ठंड, जानें आज का वेदर अपडेट
झारखंड


Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली

Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: जब बात कहीं घूमने जाने होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हिमाचल प्रदेश, कश्मीर या साउथ जैसी जगहों के नाम आते है. लेकिन कई बार बजट के कारण हमें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो आप झारखंड के कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है. झारखंड में आप घने जंगल से लेकर प्राकृतिक झील, धार्मिक स्‍थल, पहाड़, वैली, और डैम आदि जैसे जगहों का आनंद उठा सकते है. तो आइए आज हम आपको झारखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते है. 

 

रांची

झारखंड की राजधानी रांची भी एक खूबसूरत शहर है. रांची पर्यटन के लिहाज से काफी शानदार है. रांची में घुमने के लिए कई झरने हैं और इस वजह से रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है. आप हुंडरू फॉल,  टैगोर हिल, कांके डैम, रांची हिल स्टेशन, हटिया संग्रहालय और जनजातीय अनुसंधान संस्थान जैसी घूमने की जगहों पर भी जा सकते है. 

 


 

नेतरहाट

झारखंड में वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं.  जहां हर रोज पर्यटक आते हैं. लेकिन अगर आप भी शांत जगह की तलाश में है तो आप नेतरहाट जा सकते हैं. ये लातेहार जिले में स्थित है. झारखंड का दिल भी नेतरहाट को कहा जाता है. नेतरहाट का सनराइज और सनसेट के लिए काफी फेमस है.पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद आती है. लोग यहां दूर-दूर से पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने आते है. 

 


 

जमशेदपुर

पिकनिक स्पॉट के लिए जमशेदपुर भी सबसे बेस्ट शहर है. यहां पर हुडको झील, जूलॉजिकल पार्क, गोल पहाड़ी मंदिर, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, जुबली झील है. आप यहां भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. बता दें कि जमशेदजी टाटा के नाम पर जमशेदपुर शहर का नाम रखा गया था. 

 





पतरातु वैली

अगर आप भी झारखंड में शिमला की फीलिंग लेना चाहते हैं तो आप पतरातु वैली जा सकते हैं. बता दें कि यह जगह हसीन वादियां से घिरा हुआ है. पतरातु की घुमावदार सड़कें काफी फेमस है. 

 


हजारीबाग

अगर आप भी नेचर के बीच कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं तो आप हजारीबाग जा सकते है. बता दें कि यह रांची से 95 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां घने जंगल, झील, पठारी जमीन, आदि को आप करीब से देख सकेंगे. साथ ही आप हजारीबाग तके कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. 

 


 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का जल्द ही होगा कमबैक, 8 फरवरी के बाद लौटेगी बर्फीली ठंड, जानें आज का वेदर अपडेट
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 7:35 AM

झारखंड में इस हफ्ते मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला हैं. 8 फरवरी के बाद राज्य के तापमान में भारी गिरावट का अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा. हालांकि इससे पहले सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध का असर दिखाई देगा लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा और तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती हैं.

पतरातू थाना क्षेत्र में कार और बाइक के बीच टक्कर, 3 लोग घायल
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 10:32 AM

पतरातू थाना अंतर्गत पतरातु डैम के कटुआ कोचा के निकट बाइक और कार के बीच हुई टक्कर से कटिया निवासी बाइक सवार पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इसी बाइक पर सवार पंच मंदिर निवासी प्रियांशु कुमार और कोतो निवासी पंकज कुमार चोटील हुए हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा, देखें डिटेल्स
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 10:19 PM

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मद्देनजर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18611 रांची – वाराणसी एक्सप्रेस में दिनांक 06.02.2025, 07.02.2025, 08.02.2025, 10.02.2025, एवं 11.02.2025 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

बिजली चोरी के खिलाफ 3716 जगहों पर छापेमारी, 643 बिजली चोरों पर दर्ज हुआ एफआईआर
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 9:51 PM

झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा सम्पूर्ण राज्य में एक साथ विद्युत ऊर्जा के विरूद्ध एक दिवसीय राज्यव्यापी छापामारी की गई. विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के विरूद्ध मंगलवार (4 फरवरी) को प्रातः 8:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक अविनाश कुमार, भा०प्र०से० अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक, झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के अनुमोदन उपरान्त मुख्यालय के ए०पी०टी० द्वारा राज्य स्तरीय छापामारी अभियान का संचालन सम्पन्न कराया गया. इस सघन छापामारी अभियान में मुख्यालय के द्वारा गठित 117 टीमों में सभी क्षेत्रीय स्तर तक के पदाधिकारी सम्मिलित थे.

बहरागोड़ा में माघी रथ यात्रा आयोजित, उमड़ी भक्तों की भीड़
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 9:27 PM

बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत खामार गांव में मंगलवार से 7 दिवशीय माघी रथ यात्रा शुरू हुआ. शाम को पुजारी शंकर प्रसाद कर के द्वारा सुसज्जित रथ को पूजा अर्चना करके जग्गनाथ मंदिर में विशेष पूजा किया गया. उसके बाद बलभद्र, प्रभु जग्गनाथ, बहन सुभद्रा ने रथ पर विराजमान होकर मौसीबाड़ी के लिए दिकबर्दा गांव होते हुए रथ को ले जाया गया. जहां सर्गिय कृष्णा चंद्र त्रिपाठी के घरेलू मंदिर ( मौसीबाड़ी ) में प्रवेश किये. यह रथयात्रा 9 दिनों तक होता है.