Friday, Oct 18 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड


Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली

Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: जब बात कहीं घूमने जाने होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हिमाचल प्रदेश, कश्मीर या साउथ जैसी जगहों के नाम आते है. लेकिन कई बार बजट के कारण हमें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो आप झारखंड के कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है. झारखंड में आप घने जंगल से लेकर प्राकृतिक झील, धार्मिक स्‍थल, पहाड़, वैली, और डैम आदि जैसे जगहों का आनंद उठा सकते है. तो आइए आज हम आपको झारखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते है. 

 

रांची

झारखंड की राजधानी रांची भी एक खूबसूरत शहर है. रांची पर्यटन के लिहाज से काफी शानदार है. रांची में घुमने के लिए कई झरने हैं और इस वजह से रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है. आप हुंडरू फॉल,  टैगोर हिल, कांके डैम, रांची हिल स्टेशन, हटिया संग्रहालय और जनजातीय अनुसंधान संस्थान जैसी घूमने की जगहों पर भी जा सकते है. 

 


 

नेतरहाट

झारखंड में वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं.  जहां हर रोज पर्यटक आते हैं. लेकिन अगर आप भी शांत जगह की तलाश में है तो आप नेतरहाट जा सकते हैं. ये लातेहार जिले में स्थित है. झारखंड का दिल भी नेतरहाट को कहा जाता है. नेतरहाट का सनराइज और सनसेट के लिए काफी फेमस है.पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद आती है. लोग यहां दूर-दूर से पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने आते है. 

 


 

जमशेदपुर

पिकनिक स्पॉट के लिए जमशेदपुर भी सबसे बेस्ट शहर है. यहां पर हुडको झील, जूलॉजिकल पार्क, गोल पहाड़ी मंदिर, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, जुबली झील है. आप यहां भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. बता दें कि जमशेदजी टाटा के नाम पर जमशेदपुर शहर का नाम रखा गया था. 

 





पतरातु वैली

अगर आप भी झारखंड में शिमला की फीलिंग लेना चाहते हैं तो आप पतरातु वैली जा सकते हैं. बता दें कि यह जगह हसीन वादियां से घिरा हुआ है. पतरातु की घुमावदार सड़कें काफी फेमस है. 

 


हजारीबाग

अगर आप भी नेचर के बीच कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं तो आप हजारीबाग जा सकते है. बता दें कि यह रांची से 95 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां घने जंगल, झील, पठारी जमीन, आदि को आप करीब से देख सकेंगे. साथ ही आप हजारीबाग तके कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. 

 


 
अधिक खबरें
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:23 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए राची समेत 43 विधानसभा सीटों के लिए आज से पर्चा भरा जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दो

तेनुघाट में नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

बेरमो/डेस्क: तेनुघाट बस स्टैंड के पास नाई समाज की बैठक का आयोजन कमल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को सैलून बंद रखने की परंपरा पहले की तरह जारी रहेगी.

झारखंड चैंबर का शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में भेंट की और विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

तेनुघाट में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, समिति का गठन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:50 PM

बेरमो/डेस्क: आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों को लेकर तेनुघाट स्थित आई टाइप कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति, आई टाइप तेनुघाट के तत्वावधान में यह पूजा पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी.

बेरमो में चुनावी घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:44 PM

बेरमो/डेस्क: मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसे लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों ने हिस्सा लिया.