न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड (jharkhand) के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बता दें शुक्रवार (21 जून) को दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon) झारखंड में प्रवेश कर चुका है. वहीं बुधवार शाम से ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राज्य की राजधानी रांची (Ranchi) में भी शुक्रवार को दोपहर बाद भी झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, आज झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही वज्रपात के साथ तेज हवा के आसार जताया गए हैं.
झारखंड में मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड पहुंच गया है. साथ ही साहेबगंज (Sahebganj) और पाकुड़ (Pakur) जिलों पर बादल भी छा गए है. आने वाले चार पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.. एक जुलाई से 30 सितंबर तक मौसमी बारिश (Seasonal rain) के सामान्य रहने की उम्मीद है. लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मानसून शुरुआत रिकॉर्ड के मुताबिक, 2010 से यह 12 जून से 25 जून के बीच झारखंड में प्रवेश करता रहा है. वहीं 2023 में भी 19 जून को मानसून झारखंड पहुंचा था.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज रांची, पलामू, सिमडेगा, गुमला, चतरा, खूंटी, गिरिडीह, लोहरदगा, और हजारीबाग में के कुछ भागों में भारी बारिश के पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग (weather department) ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही इन जिलों के कुछ भागों में वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना है.