न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) की एंट्री हो गयी है. वहीं कई हिस्सों में मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. बीते 24 घंटे में राज्य की राजधानी रांची (Ranchi) में अधिकतर समय बादल छाए रहे. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, पूरे राज्य में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूरे झारखंड (Jharkhand) में तीन से चार दिनों में साउथ वेस्ट मानसून (South West Monsoon) अपना असर दिखाएगा. राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग (North-eastern part) के कई हिस्सों में आज (24 जून) और कल (25 जून) को भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग देवघर,जामताड़ा, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज के कई हिस्सों में आज (24 जून) और कल (25 जून) भारी बारिश की संभावना है. साथ ही आज पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. वहीं 26 जून को संताल परगना के कई हिस्सों के अलावा रांची, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में बारिश हो सकती है.
27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जून को रांची, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आज गर्जन और आंधी की संभावना
आज कई इलाकों में गर्जन और तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी (weather department warning) जारी करते हुए कहा कि जब भी तेज हवा चले तो गाड़ी न चलाएं. क्योंकि, ऐसे मौसम में पेड़ की टहनी और पेड़ गिरने की संभावना अधिक रहती है.