न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है. जिसका झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से राज्यों के कुछ हिस्सों में झमाझम की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में फिर से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उठा है, जो निम्न दबाव में तब्दील हो रहा है.
बता दें कि पूरे भारत से दक्षिणी पश्चिमी की मानसून अभी वापसी हुई भी नहीं है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से चक्रवात उठा है, जिसके प्रभाव से आज और 14 अक्टूबर को लो प्रेशर एरिया बनेगा. जिसके बाद राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 14 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनेगा. जिसके वजह से 15 अक्टूबर यानी कल झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद यह 48 घंटे बाद तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे आंध्रप्रदेश के तटवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ जाएगा.