न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले 24 घंटों से सर्दी और शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और इस ठंड ने पूरे राज्य को अपने कब्जे में ले लिया हैं. रांची में तो ऐसा हाल है कि दोपहर में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जैसे किसी कर्फ्यू का माहौल हो. इस शीतलहर ने अस्पतालों में भी इमरजेंसी की स्थिति पैदा कर दी है, जहां ठंड लगने से कई मरीज भर्ती हो गए हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, इस ठंड के पीछे का कारण जम्मू और कश्मीर में हो रही बर्फबारी हैं. यह बर्फबारी ठंडी हवाओं का कारण बन रही है, जो अब झारखंड तक पहुंच चुकी हैं. इस कारण सर्द हवाएं (कनकनी) राज्य में कहर बरपा रही है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए हर तरह के उपाय करने को मजबूर हैं.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज मौसम में पूरे राज्य में शीतलहर का असर जारी रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी. हालांकि दोपहर में सूरज की हल्की किरणें दिखेंगी लेकिन बर्फ जैसी ठंडी हवा का सामना करना पड़ेगा, जो धूप में भी ठंड का एहसास कराएगी. शाम होते-होते फिर से शीतलहर का असर बढ़ेगा और ओस भी गिरेगी.
कहां है सबसे ज्यादा ठंड?
राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड का असर अलग-अलग हैं. रांची और आसपास के इलाकों में सुबह का तापमान काफी गिर चुका है जबकि देवघर, धनबाद जैसे शहरों में दिन में भी सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा हैं.
देशभर में मौसम का हाल
दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा हैं. यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं. विशेषकर बिहार में गोपालगंज, पटना और वैशाली जैसे जिलों में रात के तापमान में और भी गिरावट देखी जा रही हैं. दिल्ली में कोहरे और शीतलहर के कारण दिन में धूप भी नहीं मिल रही, जिससे लोग घरों में सिमटने पर मजबूर हैं.
रांची और झारखंड के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीतलहर का कहर जारी रहने की संभावना हैं. मौसम विभाग में यह चेतावनी दी है कि अगर जरुरी न हो तो लोग शाम 6 बजे के बाद बाहर न निकलें. झारखंड में शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी से सुरक्षित रहने की अपील की जाती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ सकता है और अगले 48 घंटे तक शीतलहर से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं हैं.