न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ठंड ने शहर में अपना पांव पसार लिया है. कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. रात में शीतलहर जैसी स्थिति है. उत्तर से ठंडी हवाएं आने लगी है. सुबह ठंड के कारण कनकनी महसूस हो रही है.
राजधानी रांची समेत राज्य के पूरे जिलों में ठंड बढ़ गई है. दिन-ब-दिन तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी रांची में सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई. और हल्की धूप के साथ ठंडी हवा चल रही है. 7 दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा.
आज, मंगलवार (3 दिसंबर) को तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. आज राजधानी रांची में अधिकतम 24.1 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 4 दिसंबर यानी कल से झारखंड में बादल छंटने के साथ ही ठंड बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बनने वाला लो प्रेशर एरिया के विगत कई दिनों से बना हुआ था. अब वह चक्रवात में बदल गया है. झारखंड पर भी चक्रवात का हल्का प्रभाव दिखाई दिया. इस वजह से सूबे के कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की गई. जिसके बाद और ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, आज से इस तूफान का असर कम होगा. यानी धूंध में भी कमी आएंगी. लेकिन ठंडी हवाओं से कनकनी बरकरार रहेगी.