न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही रही है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में बने गहरे दबाव के कारण झारखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई है. झारखंड विशेष रूप से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
रविवार की शाम से शुरू हुई बारिश लगातार 24 घंटे से अधिक तक जारी रही. सोमवार को भी राजधानी रांची में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिली. जिसके वजह से सामान्य जीवन प्रभावित रहा. सड़कों पर चार पहिया वाहन ज्यादा और दो पहिया वाहन कम दिखाई दिए. साथ ही शहर के कई नालियों का पानी सड़क पर आ गया है. कई घरों में नाली का पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सोमवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने झारखंड में प्रवेश किया. साइक्लोन का इंटेन्स प्रेशर पुरुलिया, जमशेदपुर, रांची के आसपास केंद्रित था. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि इंटेन्स प्रेशर के पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, 18 सिंतबर से कमजोर होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ फिलहाल डाल्टेनगंज से पार हो रहा है. जिसके वजह से कुछ जिलों जैसे कोडरमा और लातेहार में भी भारी बारिश की प्रबल संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राज्य के बाकी जिलों में आज रुक-रुक कर बारिश होगी. ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले 24 घंटे तक रहेगी. उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. अगले 24 घंटों में सूबे के कुछ इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम हो जाएगा.
जल जमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल
तेज बारिश से कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर सोमवार को पंचशील नगर में जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण किया गया और निगम के अभियंताओं को भविष्य में इन क्षेत्रों में जलजमाव नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जलजमाव होने पर टॉल फ्री नंबर 18005701235 पर शिकायत दर्ज कराएं.