न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिमी विक्षोम की वजह से हिमालय में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर भी साफ दिखने लगा हैं. ठंडी हवाओं ने प्रदेश का तापमान गिरा दिया है, जिससे लोग सर्दी से परेशान हैं. रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान दोपहर के समय भी सर्दी महसूस हुई और लोग स्वेटर व जैकेट पहनकर बाहर निकलने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है और ठंड में इजाफा हो सकता हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम का असर उतना तीव्र नहीं था, जितना पहले अनुमानित किया गया था. हालांकि हिमालय में बर्फबारी ने ठंडी हवाओं को और तेज कर दिया है, जिससे झारखंड में सर्दी और बढ़ गई हैं. आज का मौसम साफ रहेगा लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. इस सर्दी के चलते लोग घर से बाहर निकलते वक्त पूरी तैयारी के साथ बाहर निकलने को मजबूर होंगे.
कनकनी हवा और कोहरे का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी से आने वाली बर्फीली हवा झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कनकनी महसूस कराएगी. कोडरमा, गुमला, पाकुड़ और बोकारो जैसे जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता हैं. वहीं अन्य जिलों में शाम के समय तेज ठंडी हवा चल सकती है, जिससे ठंड का अहसास और भी ज्यादा होगा.
बीते 24 घंटे के मौसम में चाईबासा में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इसे राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना रहा.