न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की डिजिटल मार्केटिंग करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मेक माय ट्रिप कंपनी का सहयोग प्राप्त किया जाएगा, जिससे झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग भी संभव होगी. होटलों की ऑनलाइन बुकिंग को उनकी वेबसाइट और एप पर प्रदर्शित करने के लिए जल्द ही एक कार्य योजना बनाई जाएगी. इसको लेकर पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई हैं.
बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार ने सुझाव दिया कि झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति, परंपराएं, कला और शिल्प को पर्यटन के जरिए बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने झारखंड के माइनिंग पर्यटन को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि इसे एक विशेष अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया जा सके. इसके अंतर्गत पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार किए जाएंगे, जिनमें उन्हें झारखंड की ऐतिहासिक खदानों और खनन उद्योगों की जानकारी प्रदान की जाएगी.