न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर दोपहर के समय गर्मी लोगों को सताने लगी है. राज्यवासियों को ठंड से अभी थोड़ी राहत मिली है. आज भी पूरे दिन कड़ी धूप निकली रहेगी. रात के समय हल्की सिहरन महसूस होगी. राज्य में अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होगी और दिन का पारा गिरेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राजधानी रांची का मौसम इसी प्रकार का रहेगा. लेकिन झारखंड में 20 फरवरी से आंशिक रूप से बादल छाएंगे.
ठंड के बीच झारखंड में मौसम का यह कैसा खेल
राजधानी रांची में आज न्यूनतम 17 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का पूर्वानुमान है. आज झारखंड के अधिकतम इलाकों में मौसम शुष्क (सूखा) रहने का अनुमान है. लेकिन एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. ठंड में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. झारखंड में फिर से बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे वहीं 21 फरवरी राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाकों में को बारिश की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से झारखंड में फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है. 21 से 23 फरवरी के बीच राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है.