न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून फिर से मेहरबान होगा. बीते कुछ दिनों से झारखंड में मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई थी. लेकिन, फिर से अब यह सक्रिय हो चुका है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया.
आज के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश देखी जा सकती हैं. आज राजधानी रांची में अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से लेकर 24 जुलाई यानी तीन दिन तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मौजूदा समय में ओडिशा के ऊपर केंद्रित है. इसका असर अगले तीन दिन राज्य के सभी हिस्सों में देखा जा सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने के प्रबल संभावना है.
जैसे गुमला, खूंटी, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावे कोल्हान समेत रांची, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, सिमडेगा जिले में भी कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी.