न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले कई दिनों से पश्चिम बंगाल में बन रहे गहरे दबाव के कारण झारखंड, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में भारी बारिश हुई हैं. इन सभी राज्यों में झारखंड विशेष रूप से प्रभावित हुआ हैं. कई जिलो के घरों में पानी घुस गया था. आज झारखंड के विभिन्न इलाकों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज सुबह में बारिश की संभावना 0% है और हवा की गति 7km/h रहेगी हालांकि आज आकाश में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही हैं. आज सूर्य सुबह 05:37 बजे उदय होगा और शाम 17:48 बजे अस्त होगा. बारिश की संभावनाओं के चलते आर्द्रता 69 प्रतिशत रहेगी, जिससे उमस महसूस हो सकती हैं.
आने वाले दिनों में भी मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और रांची तथा आसपास के कई क्षेत्रों में हलकी से लेकर मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना हैं.
आने वाले दिनों में हलके बारिश की आशंका
आने वाले दिनों में भी 20 से 22 सितंबर के बीच, हलकी बारिश रहने की आशंका जताई जा रही हैं. खासकर शुक्रवार को हलकी बारिश होगी, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी. साथ ही शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बदल साफ हो सकते है, लेकिन उमस बनी रहेंगी.
कुल मिलाकर झारखंड के लोगों को सतर्कता बना कर रखने की जरुरत हैं.
स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर बढ़ा
भारी बारिश के कारण स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच चुका हैं. जिसके कारण पूर्वी सिंहभूम जैसे जिले के कई निचले इलाके में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया हैं.